भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर और मधेपुरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पर, बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियों पंचायत के वार्ड संख्या दो के बड़ीखाल गांव में बाढ़ का कहर इस कदर है कि पूरा गांव जलमग्न हो चुका है। चारों ओर पानी फैल जाने से ग्रामीणों का सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों के आंगन, स्कूल, मंदिर, सड़कें सभी जलमग्न हैं। गांव के लोग अपनी जान और मवेशियों को बचाने के लिए ऊंचे स्थानों का सहारा ले रहे हैं। जिनके पास संसाधन हैं, वे निजी कोष से नाव का इंतजाम कर राष्ट्रीय राजमार्ग 106 पर अपने परिजनों और मवेशियों को ले जाकर किसी तरह शरण लिए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस मदद नहीं पहुंची है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबसे बाढ़ आई है, सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई। हर...