नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- स्मार्टफोन की दुनिया में ऑनर बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी 10000mAh की बैटरी वाले फोन- Honor Power 2 पर काम कर रही है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक वीबो पोस्ट के अनुसार इस फोन ने चीन में सर्टिफिकेशन को पास कर लिया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। टिपस्टर ने बताया कि ऑनर की जिस बैटरी को चीन में सर्टिफाइ किया गया है, उसकी रेटेड कैपिसिटी 9886mAh और टिपिकल वैल्यू 10000mAh है।तीन अपकमिंग मिड-रेंज फोन में ऐसी बड़ी बैटरी टिपस्टर ने दावा किया कि कंपनी के तीन अपकमिंग मिड-रेंज फोन हैं, जो इस तरह की बड़ी बैटरी के साथ चीन में लॉन्च होने वाले हैं। टिपस्टर ने आगे कहा कि ये फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 4, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 और डाइमेंसिटी 8500 से लैस होंगे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है ...