रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बड़ा तालाब की गायब हुई 36 एकड़ जमीन की खोजबीन का काम शुरू हो गया है। तालाब के आसपास के इलाके में अतिक्रमण, निगम की जमीन पर अवैध कब्जा की जांच के लिए अधिकारियों के साथ टीम ने सोमवार को इलाके का जायजा लिया। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार के नेतृत्व में निगम ने जलाशय की सफाई, सुरक्षा व संरक्षण को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। इस क्रम में अवैध संरचना, दुकान एवं भवन की जांच युद्धस्तर पर करने को लेकर मंथन किया गया। अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि अभियान के क्रम में तालाब के आसपास के सभी मकान, दुकान, गोदाम के भवन प्लान, होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस की सघन जांच कराई जाएगी। संबंधित अंचल की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बड़ा तालाब के चारों ओर लगभग 53 एकड़ में फैली भूमि की मापी कराई जाएगी। इस दौरान...