रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के बड़ा तालाब का जल क्षेत्र 46 एकड़ में है। वहीं, आठ एकड़ जमीन पर तालाब के चारों सड़क, पार्क, सुलभ शौचालय, तीन लाख लीटर क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अन्य पहुंचपथ व सार्वजनिक संरचना बनी है। निगम प्रशासक सुशांत गौरव की मौजूदगी में शनिवार दोपहर में ड्रोन सर्वे से मिली तस्वीरों का म्यूनिसिपल सर्वे मैप से मिलान कर क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कराया गया। तालाब के चारों दिशा की स्थल मापी से चौहद्दी और सीमा का सटीक तथा तथ्यात्मक आकलन किया गया। इसके बाद स्पष्ट हुआ कि तालाब मद में निगम की जमीन सुरक्षित है। तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी तो होगी कार्रवाई प्रशासक ने निर्देश दिए कि तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण करने, गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तालाब परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित ...