रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सोमवार को सरकार से यह बताने को कहा कि बड़ा तालाब से गाद और जलकुंभी निकालने की क्या प्रक्रिया अपनायी जा रही है। हरमू नदी में नालों का गंदा पानी नहीं जाए, इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने 21 जुलाई तक सरकार को इसकी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत ने रांची के उपायुक्त को शपथपत्र दाखिल कर यह बताने को कहा कि रांची के जल स्त्रोतों से अतिक्रमण हटाने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर हरमू नदी की सफाई पर विस्तृत जानकारी दी गई। रांची नगर निगम की ओर से बताया गया कि हरमू नदी की समय-समय पर सफाई कराई जा...