नई दिल्ली, जनवरी 22 -- भारतीय बाजार में चांदी के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई। इन फंडों के भाव में 20% तक की कमी आई, जिससे अंतरराष्ट्रीय और भौतिक बाजार की तुलना में इन पर मिलने वाले अतिरिक्त मूल्य का लाभ पूरी तरह खत्म हो गया। कीमतों में अस्थिरता बढ़ने से निवेशक तेजी से बाहर निकले। ET के मुताबिक यह तेज बिकवाली मुख्य रूप से ईटीएफ बाजार तक ही सीमित रही। फिजिकल सिल्वर, अंतरराष्ट्रीय स्पॉट मार्केट और यहां तक कि घरेलू एमसीएक्स फ्यूचर्स में गिरावट बहुत कम रही। वैश्विक स्पॉट चांदी का भाव 92.27 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि एमसीएक्स मार्च फ्यूचर्स में केवल 2% की गिरावट आई। इस अंतर से चांदी के ईटीएफ में आने वाली चरम अस्थिरता स्पष्ट होती है। यह भी पढ़ें- चांदी के भाव एक झटके में Rs.15513 गिरे, सोना Rs.2728 ह...