साहिबगंज, जून 12 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाला सबसे बड़ा जोला नाला अतिक्रमण का शिकार हो गया है। नगर पंचायत के गंदे पानी एवं बारिश के बाद पहाड़ों से उतरने वाले पानी की निकासी के लिए सालों पहले बने इस नाले को कई जगह अतिक्रमण कर लेने से अब लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार बरहड़वा व आसपास के क्षेत्र में जब भी लगातार बारिश होती है तो पहाड़ी पानी नीचे उतर कर नगर पंचायत क्षेत्र के विभन्नि मोहल्ले में फैल जाता है। बड़ा नाला (जोला) अतिक्रमण का शिकार हो जाने से नगर पंचायत का गंदा पानी भी नहीं निकल पा रहा है। बारिश का का पानी शहर के निचले इलाके में जमा हो जाता है। इससे कई लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। सूत्रों का कहना है कि बरहड़वा नगर पंचायत से गुजरने वाला यह नाला मौजा रतनपुर व बरहड़वा में कुल रकबा 6 बीघ...