पिथौरागढ़, अगस्त 26 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। बड़ाबे में शहीद सिपाही पूर्णानंद जोशी की स्मृति में शहीद द्वार का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर, वीरांगना धाना जोशी और पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सामंत ने संयुक्त रूप से शहीद द्वार और स्मृति पटल का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद शहीद को सम्मान मिला है। कहा कि वर्ष 1948 मे जम्मू कश्मीर मे पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में जोशी ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया और पाक सेना को वापस खदेड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान वह देश के लिए शहीद हुए, लेकिन कई सालों तक उनको शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। उनके भतीजे गिरीश चंद्र जोशी ने इसके लिए लड़ाई लड़ी और न्यायालय के आदेश के बाद जोशी को शहीद का दर्जा मिला। बाद में वीरांगना धाना जोशी को शाॅल ओढ़ाकर...