पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- दियोरियाकला। बड़ा गांव प्राथमिक विद्यालय गेट के पास सड़क पर बनी नाली की डिप टूटी होने के कारण गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। रविवार दोपहर में खेत से गन्ना लेकर क्रय केंद्र पर जा रही एक ट्रेक्टर ट्राली प्राथमिक विद्यालय गेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि हादसा सड़क की नाली पर पड़ी डिप टूटी होने के कारण हुआ था। छुट्टी होने के कारण विद्यालय का गेट बंद था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रेक्टर ट्राली से गन्ना हटाकर ट्रेक्टर ट्राली को सीधा किया। ट्रेक्टर ट्राली पलटने से आस पास हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...