लखीसराय, जून 16 -- बड़हिया। नगर परिषद बड़हिया के निवर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बाद जनता में असंतोष तेजी से गहराने लगा है। उक्त बातें रविवार को पूर्व वार्ड पार्षद सह पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित कुमार ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। साथ ही नगर परिषद के कार्यकलापों पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि एक साल बेमिसाल का नारा देने वाले जनप्रतिनिधी जनता की भलाई छोड़कर केवल अपने हित साधने में लगे हुए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सभापति के परिवार के सदस्यों पर भी कई गंभीर आरोप लगाया गया। प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद से जुड़े कार्यों में सभापति के पूरे परिवार की संलिप्तता के कारण पारदर्शिता पर सवाल खड़ा किया। पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि विभागीय योजनाओं में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं हैं। करोड़ों रुपये के ...