गोरखपुर, अगस्त 22 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात डेढ़ बजे फोरलेन (कोड़ारी गांव) के पास एक शातिर चोर नूरेआलम पुत्र स्व. रहमत अली थाना दोहरीघाट को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चोर के बायें पैर मे गोली लगी है। घायल चोर नूरेआलम को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि शातिर के खिलाफ बड़हलगंज, जीयनपुर व मधुबन थाने मे दर्जन भर मुकदमें दर्ज है। वह चोरी के इरादे से बड़हलगंज इलाके में घूम रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...