गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिये स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण हो रहा है। इसी कड़ी में बड़हलगंज कस्बे में तीन और पीपीगंज कस्बे में दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की तैयारी हो रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग किराये पर भवन खोज रहा है। उधर, पीपीगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) की सेवा शुरू कर दी गई है। यह जानकारी सीएमओ डॉ राजेश झा ने दी। सीएमओ ने बताया कि कैम्पियरगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार वर्मा की देखरेख में पीपीगंज एपीएचसी पर एआरवी की सेवा, मांग के पंद्रह दिनों के भीतर शुरू की गई है। इस एपीएचसी पर एलौपेथिक विधा की महिला चिकित्सक को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कस्बों और नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य ...