गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कौड़ीराम खंड से जुड़े बड़हलगंज क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार से तीन दिन तक शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नए कनेक्शन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य, बिजली आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। शिविर में चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी कौड़ीराम खंड के अधिशासी अभियंता संतोष तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि बड़हलगंज में एनपीजी ब्वायज हास्टल के पीछे केशभान त्रिपाठी के आवास को अस्थाई शिविर कार्यालय बनाया है। 27 अगस्त को बड़हलगंज उपखंड कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और चैनपुर उपकेंद्र में दोपहर 1:30 बजे से शाम पांच बजे तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे...