सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया। जिले के सबसे बड़ा प्रखंड बड़हरिया के प्रखंड मुख्यालय में शौचालय नहीं है। इतना ही नहीं बड़हरिया विधान सभा और नगर पंचायत का मुख्यालय भी है और कई बार चुनावी मुद्दा भी बना है। लेकिन शौचालय नहीं होने से इसका सबसे अधिक कुप्रभाव विभिन्न कार्यों से बड़हरिया बाजार में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाली महिलाओं व लड़कियों पर पड़ रहा है। वैसे बाजारवासियों व दुकानदारों को भी इसका दंश झेलना पड़ता है। दुकानदारों को जब शौच महसूस होता है तो कुछ दुकानदार मस्जिदों में बने शौचालय का सहारा लेते हैं। वहीं अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बंद कर सीधे घर चले जाते हैं। क्योंकि उनके पास दूसरा विकल्प नहीं है। बतादें की प्रखंड़ कार्यालय परिसर में 80 के दशक में निर्मित एक सुलभ शौचालय है जो जर्जरता की सारी सीमाओं को पार कर जानलेवा बन चुका है। उसका स्लैब ...