सीवान, जून 8 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के आपसी एकता और भाईचारा के साथ बकरीद की नमाज तमाम ईद गाहों में अदा की। बकरीद के नामज के बाद देश मे अमन चैन और आपसी एकता और भाईचारे की दुआ मांगी गई। विभिन्न गावों के ईदगाहों में अकीदत के साथ बकरीद की नमाज पढ़ी गई। बड़हरिया, महबूब छपरा, लकड़ी दरगाह, कैलगढ़, कुड़ियापुर, सफी छपरा, पट्टी भलुआ, औराही, बाबुहता, रोहड़ा, हबीबपुर, कादिरगंज, सहित तमाम ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा को गई। इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, एसआई मेघनाथ चौधरी, दुर्गा कुमारी, अशोक गहलोत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने गश्ती करते नजर आए। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सभी धर्मों के लोगों ने आपसी एकता और भाईचारा का परिचय दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...