सीवान, जनवरी 8 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सहित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। इसी को लेकर बुधवार को प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित सामुदायिक भवन में किसानों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपना ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाया। शिविर में कृषि समन्वयक रामजन्म गुप्ता, किसान सलाहकार जयराम कुमार राम तथा राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी और ई-केवाईसी की प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषि समन्वयक रामजन्म गुप्ता ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समय के भीतर अनिवार्य रूप से अपना ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बन...