सीवान, अगस्त 25 -- बडहरिया, एक संवददाता। प्रखंड के जामो रोड स्थित डेल्टा इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार की रात पीछे के दरवाजे से चोरों ने बैटरी इन्वर्टर मोटर माइक सेट और बल्ब सहित लाखों की चोरी कर ली गई है। डेल्टा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हबीब अहमद अंसारी ने बताया कि शनिवार की रात दो बैटरी जिसका कीमत 6,हजार इनवर्टर 24 वोल्टक 10 हजार मोटर 10 हजार माइक सेट 10 हजार और बल्ब 10000 सहित 91 हजार की चोरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बच्चों की परीक्षा का कॉपी रखने विद्यालय में रविवार को दोपहर जब गया, तो देखा कि मेरा इनवर्टर बैट्री मोटर सब चोरी कर ली गई है। इसको लेकर हबीब अहमद ने थाने में सूचना दी गई, सूचना के 3 घंटे के बाद पुलिस पहुंची। 112 को कॉल किया कॉल रिसीव भी हो गया वह घटना होने के बाद भी नहीं पहुंच पाया। हबीब अहमद अंसारी न...