आरा, जनवरी 14 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा थाना पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक शातिर बाइक चोर को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपीत की पहचान रामसागर गांव निवासी मो. शाहबुद्दीन हुसैन के पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बरामद बाइक वैशाली जिले से चोरी की गई थी। आरोपी उसी चोरी की बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में घूम रहा था, तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के नेतृत्व में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया, तो वह घबराने लगा। कागजात मांगने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच में बाइक चोरी की पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर ...