आरा, जनवरी 11 -- -20 सूत्री अध्यक्ष ने डीएम व डीडीसी से की हस्तक्षेप की मांग बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा प्रखंड के विभिन्न विभागीय कार्यालयों में अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बीस सूत्री की ओर से इस मुद्दे को एक बार फिर जोरदार ढंग से उठाया गया है। आरोप है कि कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष शुभम पांडेय ने समिति के सचिव के माध्यम से डीएम और डीडीसी को आवेदन देकर बताया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लंबे समय से नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते, जिससे शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पद...