भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका । जिले के बड़हरा गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह स्नान करने के लिए बदुआ नदी गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी। घटना की सूचना परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान गांव के ही एक वृद्ध व्यक्ति के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दशहरा के मौके पर लोग नदी-तालाबों में स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रहती। हादसे की खबर पूरे इलाके में फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए नदी-घाट पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...