गौरीगंज, जुलाई 16 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के बड़गांव-शीतलागंज बाजार मार्ग पर हल्की बारिश होने के बाद भी सड़क पर पानी भर गया है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है। गांव निवासी वंशीलाल ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर रुक जाता है। जिसके कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है। जिससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शिव बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि यह सड़क बदहाल हो चुकी है। सड़क पर गड्ढे हो गये हैं। जिससे बारिश का पानी सड़क पर बने गड्ढों में भर जाता है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत व जलनिकासी की ठोस व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...