उत्तरकाशी, अक्टूबर 2 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत गीठ पट्टी क्षेत्र के गांव में भालू के आतंक से सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा गीठ पट्टी के राना गांव तथा आसपास के क्षेत्र में रात्रि गश्त कर सतर्कता अभियान चलाया। गीठ पट्टी क्षेत्र के गांव में बीते कुछ दिनों से भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, भालू क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों की मवेशियों को निवाला बना रहा है। बीती सोमवार रात को भालू ने राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा की गाय के बछड़े को गांव के बीच से उठा कर ले गया था, जिस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग से भालू के आतंक से सुरक्षा की मांग की। मामले में अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर ने बताया है कि राना गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में भालू के आतंक से सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा रात...