गिरडीह, जून 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया थाना क्षेत्र के बड़की सरिया गांव में बुधवार देर रात चोरों ने दो घरों से नगदी, जेवरात समेत लगभग 3.75 लाख की संपति पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की घटना सुरेन्द्र सोनार एवं गोविंद राणा के घर हुई। जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्र सोनार के घर चोरों ने दरवाजे व खिड़की का रॉड तोड़कर घर के आदर आए जबकि गोविंद राणा के घर चोर छत की तरफ से अंदर उतरे। चोरी की इस घटना में चोरों ने सुरेन्द्र सोनार के घर से बेटी की शादी के लिए बनाए गए जेवर एवं ससुराल से आई दूसरी बेटी के गहने की चोरी कर ली जिसकी कीमत करीब दो लाख पचास हजार रुपए होगी। इसके अलावा इन चोरों ने घर में रखे 70 हजार नगदी भी उड़ा लिए जबकि गोविंद राणा के घर से इनलोगों ने नगदी एवं जेवर मिलाकर 50 हजार की सम्पत्ति पर हाथ साफ किया। सरिया पुलिस को चोरी की सूचना दी गई है। स...