लोहरदगा, दिसम्बर 25 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी में लगने वाला साप्ताहिक हाट इन दिनों बाइक चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में उभरता जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को लगने वाले इस हाट से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे बाजार में आने वाले ग्रामीणों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ताज़ा मामला 22 दिसंबर को हेसल गांव के राम उरांव की सुपर स्प्लेंडर बाइक जेएच 08जी- 3772 भी चोरी हो गई। इससे पूर्व आठ दिसंबर को साप्ताहिक हाट में खरीदारी के लिए आए कुज्जी निवासी जुवेल टोप्पो की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई। इसके बाद 15 दिसंबर को हेसल गांव निवासी पंकज महतो की स्प्लेंडर प्लस जेएच 08ई- 7144 हाट परिसर से अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। लगातार हो रही इन घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर यह सं...