हजारीबाग, जुलाई 9 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड के कांडतरी में हाथियों के झुंड ने पिछले छह दिनों से तबाही मचा रखा है । किसानों के खेत में लगे फसलों को खाने के बाद हाथी पुनः फसल को बर्बाद कर रहे हैं। हाथी बुढ़वा महादेव डुमारो नदी के समीप भ्रमण कर रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीण एवं किसानों में भय का माहौल है। सोमवार रात को कांडतरी निवासी लखन कुमार का तीन एचपी का सिंचाई सोलर प्लेट और छह केजी धान का बिचड़ा, दस कट्ठा में मक्का ,नंदकिशोर महतो का आठ केजी धान का बिचडा, धूपन महतो का पांच केजी धान का बिचड़ा एंव अन्य किसानों के फसल तथा समान को हाथियों ने बर्बाद कर डाला। किसानों ने वन विभाग एवं प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...