सहारनपुर, जनवरी 28 -- शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी रेंज अंतर्गत गांव बड़कलां के पास जंगल में सांभर के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व गोरक्षा संगठनों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के रेंज अधिकारी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर शाकंभरी मार्ग पर गांव नागलमाफी के पास सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और मार्ग जाम कर दिया। जाम और हंगामा करीब तीन घंटे तक चला, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी, मोहंड, बड़कलां और बादशाहीबाग रेंज के जंगलों के किनारे ...