लोहरदगा, दिसम्बर 29 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के बडकीचांपी पंचायत की उप मुखिया हेना तिवारी से 27 हजार रुपये की आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने कुडू थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात ठग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए गए आवेदन में उप मुखिया हेना तिवारी ने बताया कि 26 दिसंबर की संध्या लगभग छह बजे उनके मोबाइल नंबर 9471734018 पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने विभिन्न बातों में उलझाकर उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से आनलाइन धोखाधड़ी कर ली। उनके बैंक खाता संख्या 203336210996 से बिना उनकी जानकारी और अनुमति के दो किस्तों में कुल 27 हजार रुपये की निकासी की गई। यह राशि संजय मंडल और प्रियंका के नाम से ट्रांसफर की गई। जिसमें यूटीआर नंबर 114580509985, 731950127686 और ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.