कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के ग्राम बठेली में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार द्वारा गोद लिए गए गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कटिहार के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों में पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए जरूरी परामर्श देना रहा। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-40 में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। शिविर के दौरान बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों की रक्तचाप एवं शुगर जांच भी की गई। चिकित्सकीय दल ने जांच के आधार पर ग्रामीणों...