देहरादून, जनवरी 1 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। 5/9 गोरखा राइफल्स (फिलौरा) पूर्व सैनिक संगठन देहरादून ने बटालियन के 64वें स्थापना दिवस पर गढ़ी डाकरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में हवन और भंडारा किया। इस मौके पर बटालियन के गौरवपूर्ण इतिहास पर भी चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भरत सिंह थापा ने बताया कि बटालियन की स्थापना एक जनवरी 1963 को देहरादून के घंघोडा मे हुई थी। बटालियन ने 1965 के भारत पाक युद्ध मे हिस्सा लिया और फिलौरा बैटल ओनर का सम्मान पाया। बटालियन को ऑपरेशन रक्षक, मेघदूत, विजय, हीफाजत और विदेश सेवा में के लिए प्रशंसा पत्र और अवार्ड मिला है। भंडारे में पूर्व सैनिकों के परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कर्नल एके कपिला, कर्नल संजय खत्री, मेजर आरएम ठाकुर, मेजर विजय खत्री, सूबेदार तिलक सिंह ठाकुरी, संज...