औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के खेतों को सिंचित करने वाली बटाने और बतरे नहर के जीर्णोद्धार के लिए 3.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि नहरों के जीर्णोद्धार के बाद खेतों तक पानी की आपूर्ति सुगम होगी। इससे न केवल सिंचाई में सुधार होगा, बल्कि पानी की बर्बादी भी रुकेगी। लंबे समय से किसान इन नहरों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। विधायक ने इस मुद्दे को कई बार विधानसभा में उठाया था। उनके प्रयासों के बाद परियोजना को मंजूरी मिली है। नहरों के सुधरने से क्षेत्र के किसानों को फसल उत्पादन में लाभ की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि खराब नहरों के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता था, जि...