मिर्जापुर, जनवरी 8 -- चुनार, मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित बलुआ बजाहूर के करहीया जंगल में गुरुवार सुबह अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने धारदार हथियार व पत्थर से सिर कूच दिया था। साथ ही क्रूरता पूर्वक गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। बदमाशों ने हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने पत्थर से सिर भी कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह जंगल में खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर चुनार कोतवाल और सीओ चुनार मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान कराने और हत्यारों की तलाश में पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...