नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बजाज ऑटो ने आज वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे पेश किए। कंपनी का मुनाफा 14% बढ़ाकर 2,210 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह लाभ 1,942 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 10% बढ़कर 13,133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल के 11,932 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन मजबूत नतीजों के बावजूद, बजाज ऑटो का शेयर बीएसई पर 8,232.35 रुपये के भाव पर सपाट ट्रेड कर रहा है।विदेशों में रचा इतिहास इस बढ़त की बड़ी वजह रही विदेशों में बिक्री। एक्सपोर्ट रेवेन्यू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले सात तिमाहियों में से छह में दोहरे अंकों की बढ़त के बाद, इस तिमाही निर्यात आय अब तक की सबसे ऊंची रही। अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया जैसे बड़े बाजारों में अच्छी मात्रा में बिक्री हुई। हालांकि, मध्य पूर्व (MENA) क्षेत्र में राजन...