जयपुर, दिसम्बर 23 -- राजस्थान में बजरी माफिया और पुलिस अधिकारियों की कथित मिलीभगत को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की है। जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अवैध बजरी खनन, परिवहन और भंडारण को नजरअंदाज करने वाले थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। पुलिस मुख्यालय ने 5 थानों के SHO को सस्पेंड किया है, जबकि 6 थानों के SHO को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा (विजिलेंस ब्रांच) द्वारा 18 और 19 दिसंबर को चलाए गए राज्यव्यापी डिकॉय ऑपरेशन के बाद की गई है। इस ऑपरेशन में सामने आया कि कई थानों में बजरी के अवैध कारोबार को रोकने में न केवल लापरवाही बरती जा रही थी, बल्कि ड्यूटी के प्रति गंभीर उदासीनता भी देखने को मिली। पुलिस मुख्यालय में एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि अवैध खनन के खि...