कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर, संवाददाता। बजरिया थाना क्षेत्र में शातिरों ने फ्लैट में धावा बोल नकदी व जेवरात समेत करीब चार लाख का माल उड़ा ले गए। घर पहुंचे गृहस्वामी ने जब कमरों का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश कर रही है। कंघी मोहाल स्थित एक अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर में मो़ सिराज का फ्लैट है। सिराज के अनुसार रविवार को वह चमनगंज स्थित मटन शॉप थे, जबकि उसी शाम पत्नी शबाया बच्चों को लेकर मदरसा गई थी। देर शाम घर पहुंचा तो फ्लैट का ताला व अलमारी का लॉकर टूटा था। शातिर अलमारी में रखी नकदी व जेवर समेत करीब चार लाख का माल चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आस-पास लगे सीसी कैमरे में कुछ संदिग्ध कैद हुए, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है।...