बांका, जनवरी 26 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर पंचायत के बजरतार गांव में रविवार को शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नवनिर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं को सही दिशा देने में पुस्तकालय की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों का संग्रह नहीं, बल्कि ज्ञान और संस्कार का केंद्र है। उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से पुस्तकालय आकर अध्ययन करने और अपने भविष्य को संवारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन साह, उपमुखिया...