सोनभद्र, जनवरी 19 -- सोनभद्र। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नशीली दवाओं की जांच के तहत नगर के धर्मशाला चौक पर बजरंग मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की गई। जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेडिकल स्टोर के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई। जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य की तरफ से की गई कार्रवाई के दौरान दुकान से दवाओं के खरीद-बिक्री बिल प्रस्तुत नहीं किए जा सके और एक्सपायरी दवाएं भी पाई गईं। दो संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। छापे की सूचना मिलते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोरों के शटर गिर गए, जिन पर विभाग ने चेतावनी जारी की है। औषधि विभाग ने बिना डॉक्टर की पर्ची नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...