सिमडेगा, दिसम्बर 29 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरागढ़ चटकटोली में नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को सात बजे मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा जलडेगा रोड स्थित चुटिया नाला तक जाएगी। 12 जनवरी को प्रातः छह बजे से अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ होगा। जिसमें श्रद्धालु भक्ति संगीत और कीर्तन के माध्यम से भाग लेंगे। कार्यक्रम का समापन 13 जनवरी को किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी लोगों से धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...