सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- बजरंग दल-भूतेश्वर प्रखंड द्वारा कुटिया वाला मंदिर, बृज विहार कॉलोनी में धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत विशेष संपर्क विभाग समिति सदस्य रमेश चंद शर्मा ने बताया कि सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह (9 वर्ष) और फतेह सिंह (6 वर्ष) को 26 दिसंबर 1705 को मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वजीर खान द्वारा दीवार में जिंदा चिनवा दिया गया। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन का प्रलोभन ठुकराकर साहिबजादों ने शहादत को स्वीकार किया, जो साहस, आस्था और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर को ...