मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मोतीपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च मोतीपुर स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचा, जहां बांग्लादेश के पीएम का पुतला दहन किया गया। बजरंग दल के विकास कुमार राय ने कहा कि आवाज बुलंद करने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर प्रिंस प्रियांशु, ब्रजभूषण, रोहित सिंह, विशाल वर्मा, आलोक राय, जितेंद्र कुमार, आदित्य, सुदर्शन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...