रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हरिद्वार में गोवंश से भरे वाहन को पकड़ने के दौरान विधायक ने मौके पर आकर संदिग्धों को बचाने और सबूत मिटाने का प्रयास किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले हरिद्वार में एक पिकअप वाहन में गोमांस ले जाया जा रहा था। वाहन का पीछा करने पर चालक गाड़ी तेज भगाकर गोवंश से टकरा गया। तलाशी में वाहन से गोमांस बरामद हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। आरोप है कि विधायक उमेश कुमार मौके पर आए और कार्यकर्ताओं को धमकाकर वाहन में बैठे लोगों को बचाने लगे। प्रदर्शन में जिला मंत्री राजेन्द्र सिंह मेहरा, जिला सह संयोजक रमेश सिंह बिष्ट, विहिप के जिला उपाध...