देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। शहर के ऑटो और टोटो चालकों ने लंबे समय से चल रही समस्याओं से परेशान होकर अपने वर्तमान संघ अध्यक्ष को हटाकर नया नेतृत्व चुन लिया है। चालकों का कहना है कि पुराने अध्यक्ष को उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा और बार-बार शिकायत करने के बावजूद उन्होंने कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। चालकों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा रहा है, कई बार बिना किसी ठोस वजह के चालान काट दिए जाते हैं। जब इसकी शिकायत संघ अध्यक्ष से की गई, तो उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया। इससे नाराज़ होकर चालकों ने मिलकर नया नेतृत्व चुनने का फैसला किया। आज बड़ी संख्या में ऑटो और टोटो चालकों ने समाजसेवी बजरंगी महथा को फूल-माला पहनाकर नया अध्यक्ष चुनने की घोषणा की। मौके पर चालकों ने एकजुटता दिखाते हुए भरोसा जताया कि बजरंगी महथा उनकी स...