देवघर, नवम्बर 1 -- सारठ। प्रखंड के बसहाटांड़ पंचायत अंतर्गत धनवरिया गांव में नवनिर्मित बजरंबली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को पंचायत के मुखिया रणधीर कुमार राय की अगुवाई में भव्य व आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान 151 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए धनवरिया अजय नदी घाट पहुंचे। जहां पंडित उत्तम तिवारी ने मुख्य यजमान जलधर महतो को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया। उसके बाद सभी महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने माथे पर जल भरे कलश लेकर नवनिर्मित मंदिर पहुंचे। वहीं कलश यात्रा में शामिल दर्जनों युवाओं व ग्रामीणों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम, जय बजरंगबली, हर- हर महादेव के नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं कलश यात्रा के उपरांत पंडितों...