गिरडीह, जनवरी 1 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार नगर पंचायत के उपरैली धनवार स्थित पुराना ट्रेकर स्टैंड के पास बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में विचार विमर्श के दौरान मंदिर निर्माण से संबंधित कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में उपरैली धनवार के पूर्व अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने मंदिर निर्माण में लगनेवाले मार्बल-टाइल्स अपने स्तर से देने की घोषणा की। वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की ओर से बजरंगबली मंदिर के लिए प्रतिमा प्रदान करने की बात कही गई। मंदिर निर्माण को गति देने के उद्देश्य से प्राथमिक सदस्यता शुल्क न्यूनतम 2100 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक में जिन लोगों ने मंदिर निर्माण हेतु न्यूनतम सदस्यता राशि देकर सहय...