हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- महुआ,एक संवाददाता। स्थानीय पुराना बाजार स्थित महावीर मंदिर पर मंगलवार की शाम बजरंगबली की सामूहिक चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां पर श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की सामूहिक तौर पर चालीसा पाठ किया और उनकी श्रद्धा भक्ति के बीच आरती उतारी। मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी के नेतृत्व में महिला, पुरुष और बच्चे श्रद्धालु यहां बजरंगबली की सामूहिक पाठ किया। इसके बाद मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा श्रद्धापूर्वक की गई। वहीं बजरंगबली की आरती उतार कर बीत रहे वर्ष को समापन और आने वाले नए वर्ष में खुशियां लाने के लिए लोगों ने विनती की। यहां पर स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के लोग भी पहुंचे और श्रद्धा भक्ति पूर्वक भगवान की आरती उतारी। यहां पर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि बजरंगबल...