कोडरमा, सितम्बर 25 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड क्षेत्र में स्थित महावर पहाड़ पर विराजमान मां विंध्यवासिनी पिंडी लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र मानी जाती हैं। नवरात्र के अवसर पर यहां बिहार और झारखंड आसपास के गांव रजघटी, नांदुडीह, राउतडीह, डुमरी, बदाल, खाभ, कलीडीह, बासोडीह, समलडीह समेत कई गांवों के ग्रामीण श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर मनवांछित फल की प्राप्ति की कामना करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के राजा परम नारायण देव व धर्म नारायण देव प्रतिदिन कच्चे घड़े में पानी भरकर लकड़ी के खड़ाऊ पहनकर महावर पहाड़ पर चढ़ते थे और मां विंध्यवासिनी की पूजा करते थे। तब से ही यह परंपरा चली आ रही है और आज भी ग्रामीण गहरी आस्था के साथ माता की आराधना करते हैं। श्रद्धालु यहां उपवास रखकर पहाड़ की चोटी तक पहुंचते हैं। सर्वप्रथम बजरंगबली...