नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारत की सबसे पॉपुलर कम्यूटर बाइक्स में से एक हीरो ग्लेमर (Hero Glamour) अब और ज्यादा प्रीमियम अवतार में आने वाली है। लॉन्च से ठीक पहले 2025 हीरो ग्लेमर X (2025 Hero Glamour X) की तस्वीरें और डिटेल्स लीक हो गई हैं। खास बात ये है कि इस बार इसमें ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो आमतौर पर महंगी और प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरग्लेमर X में क्या-क्या नए फीचर्स? हीरो ग्लेमर X में मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, कलर TFT डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और नए विजुअल अपडेट्स जैसे नए फीचर्स मिलते हैं।क्रूज कंट्रोल अब तक यह फीचर सिर्फ महंगी स्पोर्ट्स बाइक्स में मिल...