काशीपुर, जनवरी 12 -- बाजपुर, संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों की अनदेखी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। संघ की जिला उपाध्यक्ष मंजू गोस्वामी और ब्लॉक अध्यक्ष ललिता भट्ट के नेतृत्व में कार्यकत्रियां तहसील परिसर में एकत्रित हुईं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से आंदोलन के माध्यम से अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। उन्हें उम्मीद थी कि वर्ष 2024 के बजट में उनके मानदेय और सुविधाओं को लेकर कोई ठोस घोषणा होगी, लेकिन बजट में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। कार्यकत्रियों ने बताया कि संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान...