नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी यानी रविवार को देश का आम बजट पेश करने वाली हैं। यह पहली बार है जब निर्मला सीतारमण रविवार के दिन बजट पेश करेंगी। बजट-डे पर शेयर बाजार भी खुले रहेंगे जबकि रविवार साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। ऐसे में बजट घोषणाओं पर उन निवेशकों की नजर सबसे ज्यादा रहेगी जो शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं। आइए जानते हैं कि बजट-डे पर आखिर किस सेक्टर के कौन से शेयर फोकस में रहेंगे। कैपिटल गेन टैक्स: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगर कैपिटल गेन टैक्स पर कोई ऐलान करती हैं तो इसका असर ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों पर देखने को मिल सकता है। मोतीलाल ओसवाल, ग्रो, एंजल वन, आनंद राठी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और 360 ONE WAM जैसे शेयर फोकस में रहेंगे। टेक्सटाइल सेक्टर: अमेरिकी टैरिफ के कारण भ...