बेगुसराय, जनवरी 14 -- बछवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में प्रसूताओं को सिजेरियन प्रसव के लिए अब सदर अस्पताल जाना नहीं पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अब सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था सीएचसी में भी की गई। बुधवार को रसीदपुर रचियाही की एक प्रसूता का सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया। उन्होंने बताया के जच्चा व बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। टीम में डॉ.अनामिका कुमारी, बेहोशी के चिकित्सक डॉ.राकेश कुमार, जीएनएम सुहानी, प्रतिभा व जयंती शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...