बांका, सितम्बर 12 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय गंगटी के प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार के द्वारा विद्यालय में घोर अनियमितता एवं मनमानी के साथ विद्यालय को बदहाली क़े कगार पर पहुंचा देने का आरोप लगाते हुए गंगटी क़े ग्रामीणों ने बांका डीएम नवदीप शुक्ला को आवेदन देते हुए कारवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देते हुए कहा है कि विद्यालय में होने वाले भीएसएस का गठन बिना चुनाव किया व ग्रामीण की बैठक किए बिना पुराने सचिव को सिर्फ रजिस्टर पर चुनाव कर लिया जाता है। जबकि यूको क्लब की राशि की निकासी अवैध तरीके से बिना कोई कार्यक्रम किये ही कर लिया जाता है साथ ही विद्यालय में करीब आठ माह पूर्व बच्चों के बीच वितरण लिए आए सामग्री स्कूल बैग, पुस्तक, कॉपी, बोतल का वितरण आज तक नहीं किया गया है ...